Madhya Pradesh Rural Road Academy
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क अकादमी

सूचना का अधिकार

मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क अकादमी

अकादमी का संरचनात्मक ढांचा कृत्य एवं कर्तव्य।
अधिकारीगण तथा कर्मचारियों की शक्तियाँ और कर्तव्य।
निर्णय किये जाने के प्रक्रम में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया और पर्यवक्षण तथा जवाबदेही का माध्यम।
कृत्यों के निर्वहन के लिए निर्धारित मानदंड।
कृत्यों का निर्वहन करने के लिए नियंत्रण के अधीन कर्मचारियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले नियमों, विनियमों, अनुदेशों, मेन्युअल्स और अभिलेख।
नियंत्रण के अधीन दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरण।
नीति के कार्यान्वयन के सबंध में व्यवस्था की विशिष्टताएँ जो कि लोक सदस्यों द्वारा परामर्श किये जाने के लिए मौजूद हैं ।
बोर्ड, परिषद, कमेटी तथा निकायों जिनमे दो या अधिक व्यक्ति उसके गठन के भाग के रुप में रखे गये हैं का विवरण और इस बात का विवरण कि क्या उन बोर्ड, परिषद, कमेटी तथा निकायों के सम्मिलन पब्लिक के लिए खुले है और क्या ऐसे सम्मिलनों के विवरण पब्लिक के लिए पहुँच योग्य हैं।
अधिकारियों और कर्मचारियों की निर्देशिका।
मासिक पारिश्रामिक जो उसके प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्त किया गया है तथा उसके विनियमों में उपबंधित क्षतिपूर्ति की पद्धति।
वर्षवार मदवार बजट आवंटन तथा उसके उपयोग संबंधी जानकारी।
अनुदान के प्रोग्रामों के प्रवर्तन की रीति और आवंटित रकमों और ऐसे प्रोग्रामों को हितग्राहियों के विवरण।
सुविधाओं, अनुज्ञा पत्रों या मंजूर किये गये प्राधिकारों को प्राप्त करने वालों की विशिष्टियाँ।
कार्यालय में उपलब्ध जानकारी एवं श्रेणी।।
नागरिकों को सूचना प्राप्त करने के लिये प्राप्यनीच सुविधाओं की विशिष्टियां और वाचनालय के कार्यकारी घंटे यदि लोक उपयोग के लिए बनाये रखा गया है, की विशिष्टियाँ।
लोक सूचना अधिकारियों के नाम, पदसंज्ञा/ पदनाम तथा अन्य विशिष्टियां।
अन्य कोई जानकारी जिसका संबंध आम नागरिक से हो।